Site icon Khabar Gramin

मात्रा 10000 हजार रुपये में शुरू करे इन 4 बिज़नेस आइडिया होगी लाखो की कमाई

अगर आप घर बैठे परेशान है तो कम बजट में शुरू कर सकते है इस बिज़नेस को मात्रा 10000 हजार रुपये में शुरू करे इन 4 बिज़नेस आइडिया होगी लाखो की कमाई किसी भी बिज़नेस को सक्सेस की सीढ़ियों तक पहुंचने के लिए यूनिक आइडिया और अच्छे इन्वेस्मेंट की जरूरत होती है तो चलिए बताते है

टी स्टॉल (Tea Stall)

आज के समय में लोगो को चाय में लोगो को कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी है दिन की शुरू लोग चाय से ही करते है , रोड के किनारे चाय का ठेला लगाना किसी के लिए शर्म की बात तो किसी के लिए बिज़नेस होता है।

 

भारत में चाय पीने वाले की सख्या की कोई कमी नहीं है ऐसे में आप जगह का चयन करके चाय का बिज़नेस कर सकते है। दूध, चाय पत्ती, चीनी, मसाले कुछ बर्तन खरीदने के लिए इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है।

अचार का बिजनेस (Pickle Business)

अचार का बिजनेस (Pickle Business)

 

ज्यादार लोग घर के खाने के चटनी और अचार के शौकीन होते है लेकिन आज कल भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो के समय इतना समय है इन सारी चीजों के

बनाने के लिए समय दे सके ऐसे में आप अचार बिज़नेस कर सकते है इसमें आप सीजनल अचार को बनाने के साथ वेजिटेबल अचार भी बना सकते है। इसे बनाने के लिए आपको रॉ मटेरियल, फ्रूट वेजिटेबल और पैकेजिंग मटेरियल में इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ती है।

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel Business)

 

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel Business)

 

भारत में लोग खाना पकाने की रेसिपी से लेकर घूमने की जगहों तक को यूट्यूब (यूट्यूब चैनल से कैसे कमाई करें) पर देखना व सुनना पसंद करते हैं। अगर आपको गेमिंग, ट्रैवलिंग, कुकिंग आदि पसंद है तो आप अपना खुद चैनल क्रिएट कॉटेंट वीडियो डाल सकती हैं। इससे आप कुछ दिनों में अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं।

 

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें पैसों की कहीं बात नहीं आई तो आपको बता दें कि आप 10000 रुपये में अपने घर के किसी एक कोने स्टूडियो लुक दें। इसके साथ जरूरी एक्सेसरीज जैसे ट्राइपॉड, माइक, बेसिक लाइट आदि खरीदें।और विडियो बनाये

टिफिन सर्विस (Tiffin Service)
टिफिन सर्विस (Tiffin Service)

 

कम इन्वेस्टमेंट में अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप टिफिन सर्विस काम शुरू कर सकते है हैं। पढ़ाई और नौकरी के लिए बहुत सारे लोग अपना घर छोड़कर दूसरे शहर या देश जाते हैं। जहां उन्हें घर का पौष्टिक खाना चाहिए होता है। ऐसे में आप यह काम को आसानी से अपने घर पर स्टार्ट कर टिफिन सर्विस का काम शुरू का कर सकते है।

यह भी पढ़े ……

Business Idea: कीवी के बिजनेस से जल्द बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरू

 

 

Exit mobile version