Hero Xtreme 125R Hero Xtreme 125R हीरो ऑटोमोबाइल निर्मता कंपनी ने हाल में Hero Xtreme अपना बाइक लांच की है वैसे तो हीरो कंपनी ने अपना बहुत सी बाइक लांच की है लेकिन मै बात कर रहा हूँ वो Hero Xtreme 125R है जो की देखने में बहुत ही सुन्दर और स्टाइलिश है
हीरो की यह बाइक की कीमत भारत में एक लाख रुपये से काम होने वाला है दोस्तों और इसका जो इंजन का नाम दिया गया है स्प्रिंट का मतलब होता है तेज दौड़ना और इस बाइक को ज्यादा प्रीमियम की कोशिश की गई है ऐसे कई और फीचर्स है जो मई आपको बताने वाला हूँ इस पोस्ट में
Contents
Hero Xtreme 125R बाइक की डिजाइन और कलर
Hero Xtreme 125R बाइक में बहुत ही शानदार डिजाइन और लुक देखने को मिलेगा इसमें स्प्लिट-सीट और स्पोर्टी टैंक एक्सटेंशन इसके अलावा सभी एलईडी लाइट्स है फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक है और पीछे ड्रम है जिसमे तीन कलर में पेश किए गए ,रेड ,ब्लैक और ब्लू कलर है
Hero Xtreme 125R Specification
इस तगड़ा बाइक में 125cc का इंजन दिया गया है जिसमे IBS ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल है और स्पीडमिटर डिजिटल दिए गए है फ्रंट और रियर व्हील का साइज 17 इंच का है ऐसे कई और फीचर्स है जो निचे टेबल में बताए गए है
Hero Xtreme 125R Engine
Hero Xtreme 125R में 125cc का क्षमता का नया एयर कूल्ड उपयोग किया गया है जो की 8250 RPM पर 11.4BHP का पावर जेनरेट करता है अधिकतम टॉर्क 6000 RPM पर 10.5Nm का पावर जेनरेट करता है और कंपनी ने कहा है की 5.9 सेकेंड में बाइक 0-60kmph का रफ़्तार पकड़ लेगी पीक-अप के मामले Hero Xtreme 125R बहुत ही तेज है यह बाइक सिंगल चैनल ABS शामिल है फ्रंट सस्पेंशन 37 कन्वर्टीजनल फोर्क है और रियर सस्पेंशन हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर्स है यह बाइक 5 गियर बॉक्स दिया गया है
यह भी पढ़े ,,,
मार्केट में आ गया TVS Apache RTR 125 धाकड़ बाइक ;सभी बाइक कंपनी को करेगा पत्ता साफ जानिए इसका कीमत
Hero Xtreme 125R माइलेज और कीमत
Hero Xtreme 125R की कीमत की बात की तो हीरो कपंनी ने 95 हजार रुपये से शुरुआत की है इसका
टॉप वेरिएंट एक लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा है जो की भारतीय बाजार में उपलब्ध अन्य बाइक की तुलना में से यह
एक बेहतरीन माना जा रहा है माइलेज की बात किए जाए तो यह बाइक लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का
माइलेज निकल कर दे सकती है इस Hero Xtreme 125R बाइक से बड़ी-बड़ी से कम्पेरे किए जा रहे है जैसे
अपाचे और केटीएम बाइक से
Hero Xtreme 125R बुकिंग शुरू
हीरो कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है भारतीय बाजार में इसकी बुकिंग 20 फेब्रुअरी हो जाएगी और भारत
के सभी हीरो के डीलरशिप के पास पहुंच जाएगी ।