Site icon Khabar Gramin

Honor कंपनी के लॉन्च किया 200MP वाला स्मार्टफोन जिसमे 5000mAh की बैटरी और 66w का चार्जर के साथ जानिए इसका फीचर्स और कीमत

Honor 90

Honor 90

Honor  मोबाईल कंपनी निर्मता ने लॉन्च किया बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन अगर आप एक नई 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है इस स्मार्टफोन में कंपनी ने बहुत ही भर भर के फीचर दिए हैं जैसे इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 5000mAh का  बैटरी और भी कई सारे फीचर्स है जो मैं इस पोस्ट से बताएं और ज्यादा जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे

Honor 90

 

Honor 90 Camera  

 

फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200MP का प्राइमेरी कैमरा मिल जाता है 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का बेस्ट कैमरा दिया गया है

इस फोन के फ्रंट में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 50 MP का है और इस फोन में एलईडी फ्लैशलाइट भी दिए गए है 

 

इस फोन के कैमरे से 3840×2160 विडिओ रेसोल्यूशन से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इस फोन के कैमरा ऐप में कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे Portrait mode,Night shot,Pro mode, Video,Moving photo, AI और भी कई  सारे फीचर्स है

 

 

 

Honor 90 Display

 

फोन मे 6.7’’ इंच का AMOLED Quad-Curved Floating स्क्रीन वाला डिस्प्ले दिए गए है जिसमे 120Hz का  रिफ्रेश रेट के साथ इसमे 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस्स देखने को मिलेगा और इसमे पिक्सेल डेन्सिटी 435 PPI का है डिस्प्ले की रेसोल्यूशन की बात करे तो यह 2664×1200 पिक्सेल सपोर्ट करता है और इसमे HDR10+ का भी सपोर्ट मिल जाता है इस शानदार स्मार्टफोन ने 

 

Honor 90 Battery 

 

इस स्मार्टफोन में लिथियम पॉलीमर का बड़ी बैटरी 5000mAh का कंपनी ने दी है जो नॉन  रिमूवल है जिसे चार्ज करने के लिए 66w सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक भी है जिसकी मदद से फोन 40 से 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है जिसे आप अपना उपयोग में 7 से 8 घंटे ले सकते हैं और इसमें USB Type C का भी सपोर्ट है 

 

Honor 90  Processor 

 

यह स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 13 पर लॉन्च हुआ है जिससे आप बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं फोन के प्रोसेसर का बात करे तो इस फोन में Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition का सेट दिया गया है इस फोन के प्राइस के अनुसार यह प्रोसेसर ठीक ही है नॉर्मल गेम और मल्टीटास्क के लिए एक दम तगड़ा है यह स्मार्टफोन  

 

Honor 90 Ram & Storage

 

फोन को चलाने के लिए और मेमोरी को सेव रखने के लिए रैम और स्टोरेज की बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है ऐसे में honor  कंपनी ने अपने कस्टमर को ध्यान में रखते हुए इस फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया है इसके अलावा इसमें 8GB रैम 256GB स्टोरेज मिल जाता है

 

Honor 90 Price  

 

अगर आप भी यहां स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट या अमेजॉनई-कॉमर्स साइट पर जाकर खरीद सकते हैं या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं अगर आप किसी भी बैंक या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से 2000 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा

 

 

Conclusion 

 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Honor 90 के बारे मे जानकारी दी अगर आपको इस जानकारी को लेकर कोई भी सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं अगर आप ऐसा ही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मेरे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वॉइन करें तब तक के लिए इतना ही । जय श्री राम 

 

यह भी पढे ; Oneplus Nord CE4 Launch in India मार्केट मे आया Iphone से धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन और जानिए इसका कीमत और फीचर्स

 

Exit mobile version