Honor कंपनी मोबाइल निर्माता ने अपना न्यू Honor x9b स्मार्टफोन फोन लॉन्च कर दी है। भारत में नई-नई मोबाइल कंपनियां लॉन्च करती रहती है अपना मोबाइल फोन लेकिन हॉनर कंपनी ने कम पैसों में ज्यादा फीचर प्रोवाइड करता है। और इस फोन के लोगों के द्वारा काफी रिस्पांस मिल रहा है तो मैं आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों के इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देने वाला हूं। तो चलिए शुरू करते हैं बिना देरी किए ।
Contents
Honor x9b Specification
स्मार्टफोन को एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ पेश किया गया है। इस फोन में कंपनी ने 5800mAh का बड़ी बैटरी दिया है जिसे चार्ज करने के लिए 35 w का कंपनी ने लॉन्च किया है इस फोन में प्रोसेसर भी अच्छे खासे देखने को मिल जाते हैं। जो कि इस कीमत के हिसाब से ठीक ही है । एसे कई और फीचर्स है जो मैंने इस टेबल में दिए हैं नीचे-
GENERAL
- SIM Type: Dual Sim, GSM+GSM
- Sim Size: Nano+Nano SIM
- Device Type: Smartphone
- Release Date: February 15, 2024
DESIGN
- Dimensions: 75.5 x 163.6 x 7.98 mm
- Weight: 185 g
- Colors: Sunrise Orange (Vegan leather), Midnight Black, Emerald Green, Titanium Silver
DISPLAY
- Type: Color AMOLED Screen (1.07 B)
- Touch: Yes
- Size: 6.78 inches, 1220 x 2652 pixels, 120 Hz
- Aspect Ratio: 19.9:9
- PPI: ~431 PPI
- Screen to Body Ratio: ~91.2%
- Features: 1200 nits
- Notch: Yes, Punch Hole
- Curved Display: Yes
MEMORY
- RAM: 8 GB
- Storage: 256 GB
- Card Slot: No
CONNECTIVITY
- GPRS, EDGE: Yes
- 3G, 4G, 5G: Yes
- 5G Bands: NR – N1/N3/N7/N8/N20/N28/N38/N40/N41/N77/N78
- VoLTE: Yes, Dual Stand-By
- Wifi: Yes, with wifi-hotspot (802.11 a/b/g/n/ac)
- Bluetooth: Yes, v5.1
- USB: Yes, USB-C v2.0
- USB Features: USB on-the-go, USB Charging
- IR Blaster: Yes
- GPS: with A-GPS, GLONASS, BeiDou, Galileo
- Fingerprint Sensor: Yes, In Display
- Face Unlock: Yes
- Sensors: Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass
- 3.5mm Headphone Jack: No
- NFC: Yes
CAMERA
- Rear Camera: 108 MP (Wide Angle), 5 MP (Ultra Wide), 2 MP (Macro) with autofocus
- Front Camera: Punch Hole 16 MP (Wide Angle)
- Camera Features: Aperture, Night, Portrait, Pro, Panorama, HDR, Filter, time-lapse photography, Super macro, High-res, Capture smile, Slow-motion
- Video Recording: 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD
- Flash: Yes, LED
TECHNICAL
- OS: Android v13
- Custom UI: MagicOS 7.2
- Chipset: Qualcomm Snapdragon 6 Gen1
- CPU: 2.2 GHz, Octa-Core Processor (4xCortex-A78@2.2 GHz & 4xCortex-A55@1.8 GHz)
- GPU: Adreno GPU
- Java: No
- Browser: Yes
MULTIMEDIA
- Email, Music, Video: Yes
- FM Radio: No
- Document Reader: Yes
BATTERY
- Type: Non-Removable Battery
- Size: 5800 mAh, Li-Po Battery
- Fast Charging: Yes, 35W SuperCharge Charger
Honor x9b Display
फोन में 6.78 इंच का इमो लोड कर्वेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1200×2652 पिक्सल का और 120Hz का रिफ्रेश रेट होता है जिसमें पिक्सल डेंसिटी 429 ppi का है Bezel less डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्पले है इसकी वजह से फोन ओर प्रीमियम लगता है
Honor x9b Camera
इस फोन के रियल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस कैमरा है इस फोन के फ्रंट में सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑटो फोकस के साथ दिया गया है।
फोन के रियर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग @ 30 fps कर सकते है ओर 1920 x 1080 पिक्सल का @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। और फ्रंट कैमरे की मदद से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Honor x9b Processor
स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें कुलगाम का स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 का चिपसेट दिया गया है जो बहुत ही पावरफुल है इस प्रोसेसर की मदद से हेवी गेम और मल्टी टास्किंग भी आसानी से किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है ।
Honor x9b Battery
फोन मे 5800 mAh का typical बैटरी दिया गया है। जो नॉन रिमूवल है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 35 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग दी है। जिसे चार्ज होने में एक से डेढ़ घंटा का समय लग सकता है फुल चार्ज होने पर 7 से 8 घंटे उपयोग में लिया जा सकता है। इसके अलावा इसमे USB Type-C पोर्ट और यूएसबी केबल भी शामिल है।
Honor x9b Price In India
Honor कंपनी ने स्मार्टफोन का कीमत भारत में लगभग 28,990 रूपये होने वाला है। अगर आप फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं। तो आपको 2,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है।
निष्कर्ष
Honor x9b के बारे में जानकारी कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अपना राय जरूर दीजिए मुझे उम्मीद है किया पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो दोस्तों और रिलेटिव के पास शेयर कीजिए अगर आप ऐसे ही रोज मोबाइल का लेटेस्ट न्यूज़ पाना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ना ना भूले तो मिलते हैं एक और नई पोस्ट में तब तक के लिए इतना ही। धन्यवाद,,,