How to Apply Ayushman Card; आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ,जानिए संपूर्ण जानकारी यहां से

How to Apply Ayushman Card; इस योजना तहत भारत के सभी मध्यम वर्ग के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। और  हर साल  5 लाख रुपये तक का इलाज भारत के किसी भी अस्पताल में इलाज कर सकते हैं।

How to Apply Ayushman Card;

 अगर आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है। तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है। मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन के जरिए यह कार्ड बना सकते हैं। इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े। 

 

Benefits of Ayushman Card

 

जैसे की आप जानते ही है। भारत मे तरह -तरह के योजना चलते ही रहती है । लेकिन यह योजना सबसे अलग है। अगर आप Ayushman Card Apply Online कर रहे है । तो इस योजना के फायदा के बारे मे जान लीजिए ।

 

 

Ayushman Card बनाने के बहुत सारे फायदे है , इस योजना का उद्देश्य है कि सरकार जनता की सेवा करना चाहती है। जैसे कि अगर आप बीमार हो जाते हैं। अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना है तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज कर सकते हैं। 

 

और यह कार्ड  प्रतिवर्ष अपडेट होते ही रहता है। और आप साल में एक बार 5 लाख रुपए तक का लाभ ले सकते हैं। भारत सरकार द्वारा लगभग भारत में 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड लोगों के लिए जारी कर दिए गए हैं। 

 

Ayushman Card बनाने के आवश्यक दस्तावेज और इन बातों का ध्यान रखें

 

अगर आप किसी भी परिवार या व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवा  रहे हैं।  तो उसे व्यक्ति काआधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, और अगर आप किसी व्यक्ति काआयुष्मान कार्ड बना रहे हैं तोउसे व्यक्ति को अपने पास आवश्यक रखें, क्योंकिउसे व्यक्ति का लाइव फोटो खींची जाएगी । 

 

लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है। तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

 

  • मोबाईल नंबर 
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड या E Shram Card 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

 

How to Apply Ayushman Card आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं

 

  1. सबसे आपको official वेबसाईट पर जाना होगा । https://beneficiary.nha.gov.in/
  2. उसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई Beneficiary और Operator । 
  3. आपको  Beneficiary को सलेक्ट करना होगा । 
  4. फिर आप अपना मोबाईल नंबर भरे जो आधार कार्ड से लिंक है । 
  5. उसके बाद Authentication Mode मे Mobile – Otp ऑप्शन को सलेक्ट करे । 
  6. फिर से आप अपना Otp डालने के बाद ,नीचे Captcha को भी भर दे । 
  7. उसके बाद Login पर क्लिक करे । 
  8. उकके बाद आप लॉगिन हो जायेगे । 
  9. उसके बाद Scheme ऑप्शन को क्लिक करे और PMJAY को सलेक्ट करे । 
  10. उसके बाद आप अपना राज्य का नाम सलेक्ट करे । 
  11. फिर आपको Sub- Scheme ऑप्शन मे PMJAY को सलेक्ट करे । 
  12. उसके बाद अपना जिला का नाम सलेक्ट करे। 
  13. उसके बाद Search by मे ऑप्शन मे आधार नंबर को सलेक्ट करे। 
  14. फिर आधार नंबर भर दे । 
  15. आगे दूसरा पेज open होगा । 
  16. इस पेज मे family का सभी मेम्बर नाम शो होगा । ध्यान रखे की आप जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बना रहे है ,उसी का नाम सलेक्ट करे । 
  17. उसके बाद ekyc ऑप्शन आएगा । 
  18. आप तीन तरह से ekyc कर सकते है ,1 Aadhar Otp , 2 Finger Print ,3 IRIS Scan के माध्यम से कर सकते है । 
  19. अगर आप आधार कार्ड से ekyc करना चाहते है ,तो Aadhar Otp ऑप्शन को सलेक्ट करे । 
  20. उसके बाद आधार लिंक मोबाईल पर Otp आएगा ,उसे भर के क्लिक करे । 
  21. उसके बाद एक न्यू पेज open consent का उसे scroll करे चेक करे 
  22.   फिर आपको Allow ऑप्शन पर क्लिक करे । 
  23. उसके बाद आपके आधार कार्ड का सारी डिटेल्स शो होगा । 
  24. उसके बाद जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है ,उस व्यक्ति का लेटेस्ट फोटो क्लिक करे 
  25. फिर कैमरा के ऑप्शन Allow करके उस व्यक्ति का फोटो क्लिक करे और अपलोड कर दे । 
  26. फिर दूसरा पेज open होगा ,उसमे आप अपना address को भर दे 
  27. उसके बाद Submit पर क्लिक करे । 
  28. उसके बाद कार्ड verification होने बाद कार्ड लोड कर सकते है अपने स्मार्टफोन ने 

 

 

निष्कर्ष 

 

How to Apply Ayushman Card; के जानकारी से आप साब आयुष्मान कार्ड बनाना सिख गए होने । मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा ,अगर आप ऐसे ही राज नई -नई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप मेरे whatsaap और telegram ग्रुप मे join हो सकते है । धन्यवाद ,,,

FAQ  ;

 

आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाया जाता है?

-आपको सबसे पहले Official वेबसाईट पर जाए और Beneficiary ऑप्शन को करके अपना मोबाईल नंबर को भरे और भरने के आगे बढ़े दूसरा प्रोसेस के लिए 

 

आयुष्मान कार्ड कौन कौन सी बीमारी पर काम करता है?

– इस योजना के अंतर्गत, अस्पताल में भर्ती होने पर कोरोना, कैंसर, गुर्दे की बीमारी, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटने और कूल्हे का प्रत्यारोपण, बांझपन, मोतियाबिंद, और अन्य चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए नि:शुल्क उपचार इलाज  किया जाता है। 

 

आयुष्मान कार्ड क्या है?

-आयुष्मान कार्ड क्या है? राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाने वाला आयुष्मान कार्ड, जो पूरे भारत में सार्वजनिक और निजी अस्पतालों के नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करता है। आप इस कार्ड का उपयोग करके इन नेटवर्क अस्पतालों में कैशलेस इलाज और अस्पताल में भर्ती होने के लिए कर सकते हैं।

 

आयुष्मान कार्ड से कितने पैसे मिलते हैं?

-आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के नाम से जाना जाता है। यह योजना देश के कम आय वाले लोगों को हेल्थ कवरेज प्रदान करती है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थी सरकारी या प्राइवेट निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकते हैं।

 

यह भी पढे ; आ गया प्रधानमंत्री का नया योजना ,फॉर्म भर के छोड़ दो आपके खाते में 5000 आएगा मात्र 2 दिन के अंदर में

 

 

 

Admin

Hi मेरा नाम पिंटू कुमार है मै बिहार से हू मुझे ब्लॉग पोस्ट लिखना बहुत ज्यादा पसंद है आपको इस साइट पर Tech News ,Bollywood ,Business Idea ,Yojana, Loan ,Automobiles जैसे पोस्ट देखने को मिलेगा इस साइट पर । धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now