Indian Idol Season 14 Winner सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन शो में इंडियन आइडल सीजन 14 के विनर का घोषित हो चुका है। इस बार कानपुर के लड़के ने बाजी मारी है ।
जो वैभव गुप्ता है। वैभव गुप्ता ने अपने आवाज से लाखों करोड़ों फैंस के दिलों में जगह बना ली है। वैभव ने ट्रॉफी के साथ-साथ एक ब्रांड न्यू कार और 25 लाख रुपए लेकर अब घर लौटेंगे ।
Contents
Indian Idol Season 14
Indian Idol Season 14 Winner इस बार कानपुर के वैभव गुप्ता ने इंडियन आइडल सीजन 14 के विनर बने है । जिन्होंने इस शो मे एक ब्रांड न्यू कर के साथ 25 लाख रुपये जीते है। और उनके साथ ही सुभदीप चौधरी सेकेंड रनरअप पीयूष पवार को 5 लाख और थर्ड रनरअप अनन्या पाल ने 3 लाख रुपए नगद राशि दिया गया है।
विजेता बनने के बाद एवं गुप्ता हुए इमोशनल
इस शो के जीतने के बाद वैभव गुप्ता आंखों से आंसू निकल रहे थे। और उन्होंने बताया कि मैं कानपुर के नानकारी के रहने वाला हूं। और उनकी पढ़ाई लिखाई यहां से ही हुई है। उनके पापा व्यापारी का काम करते हैं और माँ घर के गिरनी है। और उनके पिताजी उन्हें बचपन से ही इंजीनियर बनाना चाहते थे। लेकिन उनका मन ज्यादा सिंगिंग में ही लगता था।
और वह सुखविंदर सिंह को गुरु मानते है । यही कारण है कि ज्यादा तर इस सीजन में उन्हें का गाना गए हैं। इस शो में ,और आगे वह बताते हैं की जैसे मैं अभी कोई सपना देख रहा हूं। उसके बाद वैभव ने कहा कि मैं उन सभी लोगों का आभारी रहूंगा। जिन्होंने मुझे देखा सुना और मेरे लिए वोट किया साथ में इस शो के जजेज और एंकर के द्वारा समय-समय पर सही मार्ग दिया जिसकी वजह से आज मैं यह मुकाम हासिल कर पाया हूं।
Kanpur’s Vaibhav Gupta Clinches Victory: Crowned Indian Idol Season 14 Winner!#indianidol #indianidol14 #indianidolseason14 #indianidol2023 #IndianIdolisBack #KumarSanu #vishaldadlani #shreyaghoshal #HussainKuwajerwala #VaibhavGupta pic.twitter.com/Q8lTRvAKsC
— Indian Idol Season 14 (@Indian__Idol) March 3, 2024
और उन्होंने कहा की मेरे चाहने वाले और मेरे माता-पिता उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया कि मैं यहां तक पहुंच पाया। क्योंकि कॉम्पटीशन काफी ज्यादा ही टफ था। और इस शो में एक से बढ़कर एक सिंगर परफॉर्मेंस कर रहे थे। लेकिन लोगों का प्यार और दुआ का है असर है।जो मैं अपने देश के साथ-साथ कानपुर शहर का नाम रोशन किया हू । और उन्होंने कहा कि ये पल हमेशा के लिए यादगार रहेगा।