Site icon Khabar Gramin

iQoo Neo 9 pro Launch Date in India भारत मे जल्द ही आ रहा है

iQoo Neo 9 Pro Launch Date in India आईक्यू की तरफ से एक बड़ा धमाका होने वाला है। भारत मे  जल्द ही आ रहा है एक और प्रीमियम स्मार्ट्फोने,इस फोन का नाम iQoo Neo 9 pro है इस फोन को कंपनी ने भारत मे लॉंच करने के लिए कंपनी काफी लम्बे समय से लगी हुई है। इस स्मार्ट फोन की iphone से तुलना क्या जा रहा है इस प्रीमियम स्मार्टफोन के लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए इस लेख के अंत तक बने रहिए

iQoo Neo 9 pro Launch Date in India

iQoo Neo 9 pro Launch Date Price

आईक्यू का यह नया धाशू स्मार्ट्फोने iQoo Neo 9 Pro अभी सिर्फ चाइना मे ही उपलब्ध है। लेकिन जल्द ही यह कंपनी भारत मे ही पेश कर सकती है। आपको बता दे की iQoo का official वैबसाइट के जरिये बताया गया है की  iQoo Neo 9 Pro 24 फ़रवरी को लॉंच करेगी ।  इसका प्राइस और स्पेसिफिकेशन लीक हो रही न्यूज़ पोर्टल्स के अनुसार इसका कीमत 27,999 रुपये बताया जा रहा है।

iQoo Neo 9 Pro Specification 

iQoo Neo 9 pro एंड्रॉइड वर्जन 12 के साथ पेश होगा। यह फ़ोन काफ प्रीमियम फीचर्स मिल रहे है ,जैसे Snapdragon® 8 Gen 2 Mobile Processor मिल रहे है। और इसमें 120w का फ़ास्ट चार्जिंग प्लस 50w का वायरलेस स्पोर्ट चार्जिंग दिया गया है। इस फ़ोन में ऐसे कई फीचर्स है इसका पूरा स्पेसिफिकेशन निचे टेबल में पढ़िए

Basic Information:

Display:

Camera:

Connectivity:

Network:

Sensors:

iQoo Neo 9  Pro Display 

iQoo के इस तगड़ा फ़ोन iQoo Neo 9 pro में डिस्प्ले स्क्रीन भी अच्छा मिल रहा है इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेज़लुशन 3200 x 1440 पिक्सेल का है इसके अलावा इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जायेगा।साथ में Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन भी शामिल है।

iQoo-Neo-9-pro-Display

iQoo Neo 9 Pro Camera

iQoo कैमरे के मामले में भी काफी अच्छा है इस स्मार्टफोन में रियर में ड्यूल सेटअप कैमरा दिया गया है। जिसमे 50MP का मैन रियर और दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फ्लैशलाइट भी शामिल है रियर कैमरा से इसमें 8k वीडियो कर सकते है इसमें फ्रंट कैमरा 16MP का है सेल्फी कैमरा के द्वरा आप Full HD वीडियो रिकॉडिंग कर।

iQoo Neo 9 Pro

iQoo Neo 9 Pro Processor 

iQoo Neo 9 Pro में कंपनी ने इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 Mobile Processor चिप सेट दिया गया है। जो की काफी पावरफुल प्रोसेसर है जिससे आप इसमें हैवी गेम और मल्टिटस्किंग काफी स्मूथ चलता है।

iQoo-Neo-9-Proi-Processor

iQoo Neo 9 Pro Battery & Charger

iQoo के इस नए फ़ोन iQoo Neo 9 Pro की बैटरी की बात करे तो इसमें 5160mAh पोलीमेर का बड़ा बैटरी मिल रहा है और इसको चार्ज करने के लिए 120w का फ्लश चार्जिंग दिया गया है। जो की 9 मिनट में 40% चार्ज कर देगा। पूरा चार्ज होने के बाद इस फोन को 7 घंटे से लेकर 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं

iQoo-Neo-9-Pro-Battery-charge

iQoo Neo 9 Pro 

iQoo के कीमतों के विषय में बात करें। तो ये फोन, इस समय चीन में उपलब्ध है। इसका कीमत भारतीय रुपए में लगभग 35,190 रुपए के आसपास हो सकता है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के अनुसार ये फोन, 35,190 रुपए में लॉन्च हो सकता है।

Exit mobile version