OnePlus 12 Launch Date in India: वनप्लस के तरफ से एक और बड़ा धमाका! जल्द ही भारत में लेकर आ रहा है। एक और प्रीमियम स्मार्टफोन, इस फोन का नाम OnePlus 12 है। इसको जनवरी महीने में ही कंपनी ने इस फोन, को भारत में लॉन्च करने के लिए। कंपनी काफी समय से लगी हुई है। इस फोन का तुलना सोशल मीडिया पर iPhone किया जा रहा है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन के लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए इस लेख के अंत तक बने रहिए।
Contents
OnePlus 12 Launch Date in India
OnePlus का यह नया तगड़ा स्मार्टफोन , OnePlus 12 अभी सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इस कंपनी भारत में पेश कर सकती है आपको बता दे की OnePlus का ऑफिशल वेबसाइट के जरिये बताया गया है की OnePlus 12, 23 जनवरी 2024 को लांच करेगी। इसका प्राइस और स्पेसिफिकेशन लीक हो रही न्यूज़ पोर्टल्स के अनुसार इसका कीमत 69,999 रुपये बताया जा रहा है।
OnePlus 12 Specification
OnePlus एंड्रॉइड वर्जन 14 के साथ पेश होगा।इस फ़ोन में काफी प्रीमयम मिल रहे है जैसे Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर और इसमें 50w का अल्ट्रा फ़ास्ट एयर वूक सपोर्ट चार्जिंग मिल रहा है। सभी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए। नीचे टेबल में पढ़िए।
OnePlus 12 Display
OnePlus का इस तगड़ा फ़ोन, OnePlus 12 में डिस्प्ले स्क्रीन भी बहुत अच्छा मिल रहा है इस फ़ोन में 6.82 इंच का बड़े साइज में QHD+ 4th जनरेशन LTPOडिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1440×3168 पिक्सेल्स का है और इसमें पिक्सेल डेंसिटी (510PPI) इसके अलावा 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जायेगा। और स्क्रीन प्रोटक्शन के गोरिल्ला ग्लास मिल रहा है Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन भी शामिल है।
OnePlus 12 Camera
कैमरे के मामले ले में भी OnePlus 12 काफी अच्छा है। इस फोन, में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमे 50MP मैन रियर कैमरा है 64MP का टेलीफ़ोटो है 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल है। प्राइमरी कैमरे की मदद से 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं आगे की ओर 32 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ मिल रहा है। सेल्फी कैमरे के द्वारा Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
OnePlus 12 Processor
OnePlus 12 में प्रोसेसर की बात करें। तो कंपनी ने इस फोन, में काफी तगड़ा प्रोसेसर लगाया है। इसमें आपको Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल जायेगा। ये क्वालकॉम का काफी पावरफुल प्रोसेसर है। जो हैवी गेम और एप्लीकेशन को चलाने का क्षमता रखता है।
OnePlus 12 Battery & Charger
OnePlus के इस नए 5G स्मार्टफोन, OnePlus 12 में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें 5000 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ मिल रहा है। और चार्ज करने के लिए 50W का सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। जिसके मदद से ये फोन, मात्र 35 मिनट में पूरा 100% चार्ज हो जाता है। पूरा चार्ज होने के बाद इस फोन को 7 घंटे से लेकर 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं।
OnePlus 12 Price in India
OnePlus 12 के कीमतों के विषय में बात करें। तो ये फोन, इस समय चीन में उपलब्ध है। चीन में इसका कीमत लगभग 6,000 CN¥ है। इसका कीमत भारतीय रुपए में लगभग 69 ,999 रुपए के आसपास होता है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट OnePlusके अनुसार ये फोन, 69,999 रुपए में लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़े ……
Rog Phone 8 Pro Launch Date in India भारत में आते ही मचाएगा वबाल