Realme GT 6 को भारत मे लॉन्च कर दिया गया है दोस्तों अगर आप कम बजट मे एक तगड़ा स्मार्टफोन की खोज मे है तो यह खबर आपके ही लिए है जिसमे मै इस फोन की पूरी जानकारी दी है और Price in India के बारे मे भी बताए है यह खबर अंत तक जरूर पढे दोस्तों ।
वैसे तो इस कीमत मे मार्केट मे कई सारे स्मार्टफोन उपलब्ध है लेकिन Realme GT 6 Price in India के बात करे तो इस फोन का कीमत 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज का प्राइस 44,999 रुपये है ।
Reame GT 6 specification
Realme GT 6 के स्पेसिफिकैशन के बारे मे बात करे तो इस फोन को एंड्रॉयड वर्जन 14 पर लॉन्च किया गया है और इस फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon® 8s Gen 3 चिप सेट देखने को मिल जाएगा ऐसे कई और फीचर्स है जो मैं इस टेबल में दिए है ।
फोन के रियर मे ट्रिपपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसेमे 50MP का प्राइमेरी कैमरा है 8MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 50MP का टेलेफोटो कैमरा देखने को मिल जाता है ।
फोन के फ्रन्ट केमेरे की बात करे तो इसमे 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है इस स्मार्टफोन के रियर और फ्रन्ट केमेरे से 4k विडिओ रिकॉर्डिंग 30FPS कर सकते है और Full HD 60FPS पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है
Realme GT 6 Battery
Realme GT 6 फोन मे लिथयम पॉलीमेर का बड़ी बैटरी 5500mAh का दिया है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 120 Watt का supervooc चार्जर साथ मे देती है जिसकी मदद से यह स्मार्टफोन 25 से 30 मिनट के भीतर मे फूल चार्ज कर देती है जिसे आप डेढ़ दिन तक उपयोग मे ले सकते है
Realme GT 6 Processor
इस फोन को एंड्रॉयड वर्जन 14 पर लॉन्च किया गया है प्रोसेसर की बात करे तो इसमे Qualcomm का लेटेस्ट हों प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 का चिप सेट दिया है इस प्रोसेसर की मदद से हवी गेम्स को यह फोन काफी स्मूद रन करता है
Realme GT 6 Display
Realme GT 6 फोन मे 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोल्यूशन 1264×2780 पीक्सेल्स का होता है जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट भी शामिल है । और इसमे 6000 nits का पीक ब्राइट्निस दिया है इसके साथ इसमे HDR10 + का सपोर्ट मिल कजता है डिस्प्ले पर्टेक्शन की बात करे तो इस स्मार्टफोनमे Corning Gorilla Glass के साथ , Glass Victus 2 का भी सैफ्टी दिया जाता है ।
Hi मेरा नाम पिंटू कुमार है मै बिहार से हू मुझे ब्लॉग पोस्ट लिखना बहुत ज्यादा पसंद है आपको इस साइट पर Tech News ,Bollywood ,Business Idea ,Yojana, Loan ,Automobiles जैसे पोस्ट देखने को मिलेगा इस साइट पर । धन्यवाद