Site icon Khabar Gramin

Samsung Galaxy F15 Launch Date In India ,Specifications & Price In India ,इस फोन मे 6000 mAh बैटरी के साथ सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिल जा रहा है,इतने काम कीमत मे

Samsung Galaxy F15

Samsung Galaxy F15

Samsung Galaxy F15 Launch Date In India ,  को लेकर  खबरें आ रही है । माना जा रहा है । कि आप कौन भारत में जल्द ही लांच होने वाला है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अभी फुल स्पेसिफिकेशन को रिवील नहीं किया है । लेकिन लॉन्च  से पहले ही इस फोन फीचर्स लीक हो गई है। तो मै इसके Specifications & Price In India बारे में बताने वाला हूं। 

Samsung-Galaxy-F15-Launch-Date-In-India

 

Samsung Galaxy F15  Specifications

 

Samsung कंपनी नेइस फोन में कम पैसे में एक से एक बढ़कर फीचर दे रही है। देख अगर आप एक नया फोन लेने के लिए सोच रहे हैं।  तो एक बार Samsung Galaxy F15 Launch Date In India और स्पेसिफिकेशंस को जरूर देखें जिसे मैं  विस्तार में बताएं है।

 

GENERAL

DESIGN

DISPLAY

MEMORY

CONNECTIVITY

EXTRA

CAMERA

TECHNICAL

MULTIMEDIA

BATTERY

 

 

Samsung Galaxy F15 Camera 

 

Samsung-Galaxy-F15-Camera     Image source Samsung 

 

फोन के रियर  में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। एलईडी फ्लैशलाइट के साथ मिलता है। फोन के रियर  कैमरे की मदद से1080p फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंगकर पाएंगे 30FPS पर

 

फोन के फ्रंट में सिंगल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 16 मेगापिक्सल का जिसकी मदद से हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग और फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं । और कैमरा में सभी मोड मिल जाते हैं। 

 

Samsung Galaxy F15 Display 

 

Samsung-Galaxy-F15-Display

 

में 6.67 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है।  जिसका  रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जिसमें पिक्सल डेंसिटी 405 ppi का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ लॉन्च करने वाले  है।  इस फोन को 

 

Samsung Galaxy F15 Battery 

 

इस फोन में 6000 mAh  का लिथियम पॉलीमर का बड़ी बैटरी दिया है।  जो नॉन रिमूवल है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 25 w का सुपर फास्ट चार्जिंग दिया है। और इसमें Type  C पोर्ट दिया गया है। 

 

Samsung Galaxy F15 Processor 

 

Samsung-Galaxy-F15-Processor

 

यह 5G फोन एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ लांच होने वाला है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें  Octa Core Processor का लेटेस्ट प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6100 Plus का चिपसेट दिया गया है। 

 

Samsung Galaxy F15 Ram & Storege 

 

फोन को जलाने के लिए और मेमोरी को से रखने के लिए रैम और स्टोरेज की बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है । ऐसे में सैमसंग कंपनी ने अपने कस्टमर को ध्यान में रखते हुए इस फोन में 4 GB RAM 128 GB Inbuilt Memory दिया है 

 

Samsung Galaxy F15 Launch Date & Price  In India 

 

सैमसंग कंपनी ने इस फोन को लॉन्च डेट को लेकर ऑफीशियली घोषणा कर दी है अपने वेबसाइट के जरिए इस स्मार्टफोन को 4 मार्च 2024  को 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा । इस फोन का कीमत भारतीय बाजार में 11,999 रूपये है ।

 

Exit mobile version