Site icon Khabar Gramin

टाटा मोटर्स ने लांच किया इलेक्ट्रिक Tata Nexon ev DARK Edition कार जो सिंगल चार्ज में 500 कोलोमीटर चलता है जाने इसका पूरी न्यू फीचर्स

Tata Nexon ev DARK Edition टाटा मोटर्स कार कंपनी निर्मता ने अपना न्यू कार Nexon ev भारत में लांच कर चुकी है आप
जानते है भारत में हर रोज न्यू -न्यू कार होते ही रहती है इस कार के फ्रंट में 360 डिग्री कैमरा देखने को मिलेगा जो इसे और प्रीमियम बना देता है ऐसे कई और फीचर्स उसे जानने के लिए अंत तक बने रहे

Tata-Nexon-ev-DARK-Edition

Tata Nexon ev DARK Edition Battery

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 40.5 किलोवाट के बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है इस कार के जो टॉप एंड है जो 465 किलोमीटर का रेंज दे सकती है और इसमें व्हीकल टू लोड का ऑप्शन मिलता है तो चलिए इस Tata Nexon ev DARK Edition में देखते है

 

 

 

अगर आप कही जा रहे कैम्पिंग करने जहाँ पर बिजली नहीं है अगर उस समय आपकी कार चार्ज है तो आप इस कार के बैटरी का उपयोग कर पाएंगे और इसे फ़ास्ट चार्जिंग से 0 – 80 प्रतिशत 50 मिनट में चार्ज कर देता है

Tata Nexon ev DARK Edition Features

 

टाटा मोटर्स ने इस मार्केट में ववाल मचा रख दिया है दोस्तों इस कार के चारो टायर्स में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा 16 इंच का टायर दिया गया है जो ऑफ रोडिंग के सबसे अच्छा साइज होता है कार के रियर 350 लीटर का शानदार बूट दिया गया है

 

कार के पीछे का व्यू कनेक्टिंग टेल लैंप्स नए टेल लाइट्स और डी फॉगर और रियर में आपको वाइपर एंड वॉशर इन सब चीजे देखने को मिलेगा कार के टॉप मॉडल की बात कर रहे है तो आपको सीट्स के ऊपर हेड रेस्ट मिल जाते हैं

 

कार का फ्रंट और रियर दोनों साइड से बिल्ड क्वालिटी के हिसाब से टाटा का स्टील इन गाड़ियों के अंदर यूज किया गया है तो काफी मजबूत बिल्ड क्वालिटी आपको इस कार में देखने को मिल जाती है और इसमें 3 मोड्स दिए गए है

 

आपको सिटी, स्पोर्ट और इको इस तरह के कुछ मोड्स मिलते हैं और रियर में 360 डिग्री का पार्किंग सेंसर कैमरा भी देखने को मिलेंगे आपको

Tata Nexon ev DARK Edition Interior

 

इस कार में इंटेरियर बहुत ही शानदार देखने को मिलगा दोस्तों म्यूजिक सिस्टम की स्पीकर मिलते हैं इसमें जो ब्लैक पियानो फिनिश के अंदर आने वाले इसके हैंडल के साथ 4 पावर विंडोज मिलेंगे और सीट्स काफी अच्छी हैं

 

ड्राइवर सीट को आप इलेक्ट्रिकली एडजस्ट कर सकते हैं हाइट में रिक्लाइंड और गाड़ी चलाने के लिए काफी अच्छा खासा स्पेस आपको यहां पर मिल जाते है और गाड़ी के ऊपर में सनरूफ भी दिए गए है

Tata-Moters-ev-Dark-Edition-Interior

 

टॉप मॉडल के अंदर ब्रेकिंग्स काफी अच्छे हैं एबीएस भी आपको मिल जाता है ड्राइवर की आर्म रेस्ट के पास में आपको नीचे सामान रखने का स्पेस मिलते है और मोबाइल चार्जिंग का भी ऑप्शन है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है इसमें दोस्तों

 

टाटा नेक्सॉन ev के अंदर 12 इंच का स्क्रीन टच पैनल दिया जायेगा जिसके मदद से उपयोग कर सकते है जैसे ,जीपीएस ,यूट्यूब ,म्यूजिक इन सब चला सकते है टॉप मॉडल के अंदर ऑटो डिमिंग आई आरवीएम है जो कि नाइट के समय में आपकी यात्रा को कंफर्टेबल करता है

 

यह भी पढ़े ; Tata Harrier EV बहुत जल्द आ रही है इंडिया में सिंगल चार्ज में चलेगा 600 किलोमीटर

 

लाइट्स वगैरह बढ़ती है ऑटोमेटिक लाइट डिम हो जाता है और ड्राइवर साइड में आपको वैनिटी मिरर में फुल टच पैनल आएगा जिसमें AC आपका पूरा ऑटो क्लाइमेट है और इस गाड़ी के अंदर टाटा का लोगो मिलेगा एलिमिनेटेड होता है गाड़ी ऑफ या ऑन होने पर

 

Tata Nexon ev DARK Edition Price

 

टाटा मोटर्स कंपनी ने इस गाड़ी के कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है मीडिया न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी का कीमत भारत में 16 से 17 लाख रुपये ऑन रोड इसकी कीमत होने वाला है जिसमे टॉप मॉडल का कीमत अलग होगा

Tata-Nexon-ev-Dark-Edition-Price

Tata Nexon ev DARK Edition Launch Date in India

 

टाटा मोटर्स ने इस Nexon ev को लांच डेट की अभी कोई घोषणा नहीं की है इसे भारत में लांच करने के लिए टाटा मोटर ने लगी हुई है
यह इलेक्ट्रिक कर भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है

निष्कर्ष

 

Tata Nexon ev DARK Edition के बारे में जानकारी कैसा लगा दोस्तों हमें उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो जरुर शेयर कीजिये अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अगर आप ऐसे ही रोज नई जानकारी प्रात करना चाहते हो तो आप मुझे फॉलो कर सकते है। धन्यवाद ,,,

Exit mobile version