Site icon Khabar Gramin

Techno Pop 8 नए साल में आया सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन कीमत बस इतनी

 

Techno Pop 8

 

इंडिया में सभी स्मार्टफ़ोन कंपनी नए साल अपने नए-नए स्मार्टफोन लांच कर रही है जिसमे से एक फ़ोन है Techno Pop 8 है इसमें और एंड्राइड v13 बेस्ड गो एडिशन है 8 जीबी रैम और 64 जीबी रोम और इसमें 5000mAh बैटरी के साथ जो लोग कम पैसे में  फ़ोन खरीदना चाहते है तो  इस नए साल में आया सबसे कम  कीमत वाला  स्मार्टफोन कीमत बस इतनी

Techno Pop 8 5G Display

 

इसमें डिस्प्ले 6. 56 इंच hd plus आईपीएस एलसीडी जिसमे 90Hz डॉट इन मिल जाता है अगर मैं डिस्प्ले की क्वालिटी और व्यू एंगल भी बहुत ही शानदार है इस कीमत के हिसाब से डिस्प्ले अच्छा हैं

Techno Pop 8 5G Processor 

 

इसमें प्रोसेसर UNISOC t606 (12NM ) दिया गया है जिसमे 4 जीबी रैम और 64जीबी रोम है जिसकी वजह से बेंचमार्क रिजल्ट 2.5 लाख के करीब आता हैइन में नार्मल गेम जैसे टेम्पल रन और bgmi गेम नार्मल सेटिंग्स पे अच्छे से खेल सकते हो

 Techno Pop 8  Battery & Charger 

 

और इस स्मार्टफोन में पॉवरफुल 5000mAh बैटरी के साथ 10 वाट चार्जर और यूसबी type C पोर्ट्स दिया गया है जो आपको एक दिन का बैटरी बैकप मिल जाएगा और इसमें डायनेमिक पॉड्स मिलता है

Techno Pop 8  Camera

 

और इस स्मार्टफोन में रियरमें ड्यूल कैमरा 12PM AI और फ्रंट कमरा 8MP दिया गया है इसमें कमरा के सभी मोड दिए गए है ,शॉट वीडियो मोड है एआई कैम है ,पोर्ट्रेट सुपर नाईट मोड और स्लो मोशन ऐसे कई और फीचर्स है इस स्मार्टफोन में

Techno Pop 8 Launch & Price 

यह स्मार्टफोन 9 जनवरी को 12 बजे लांच होगा इसकी कीमत 5999 रुपये मिल जायेगा,अमेज़ॉन पर मिलने लेलेगी।

यह भी पढ़े ….

 

Vivo X100 Pro Launch Date,Specifications & Price in India नए साल में लांच हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी

Exit mobile version