Site icon Khabar Gramin

Vivo कंपनी भारत मे जल्द ही लॉन्च करेगी धाकड़ फोन Vivo T3 5G जिसका कीमत कम और फीचर्स ज्यादा है ,देखे इसका कीमत यहा से

Vivo T3 5G Launch Date; विवों कंपनी ने इस स्मार्टफोन का लॉन्च डेट कन्फॉर्म दिया है फ्फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट पर इस लेख मे मैं आपको इस फोन के Vivo T3 Launch Date in India और Vivo T3 5G Price in India के बारे मे जानकारी देने वाले है तो चलए शुरू करते है 

 

                                                                                                         Vivo T3 5G

Vivo T3 Launch Date in India 

Vivo T3 5G स्मार्टफोन को भारत में 21 मार्च को लांच किया जाएगा दोपहर 12:00 बजे वीवो कंपनी ने  में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित वेबसाइट पर इस फोन को लाइव किया जाएगा और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाइव कर दिया जाएगा मोबाइल की कीमत और ऑफर्स 21 मार्च को सार्वजनिक कर दी जाएगी

 

Vivo T3 5G Price in India

इस फोन के प्राइस के लेकर मीडिया न्यूज़ रिपोर्ट से खबरें आ रही है बताया  जा रहा है कि यह स्मार्टफोन बजट प्राइस में लॉन्च होगा जो 20 हजार रुपए काम होगा  और बताया जा रहा है कि यह फोन दो कलर में लॉन्च हो सकते हैं Crystal Flake और Cosmic Blue कलर मे 

Vivo T3 5G Specification 

Vivo T3 5G  Camera 

फोन के रियर  में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और बताया जा रहा है कि इस फोन में 50 मेगापिक्सल का  वाइड  एंगल कैमरा दिया जाएगा और  जिसमें सोनी का सेंसर 

आईएमएक्स882 मेन सेंसर और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस कैमरा दिया जाएगा इस फोन के फ्रंट में  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16  मेगापिक्सल कासेल्फी कैमरा दिया जाएगा । 

 

Vivo T3 5G Battery 

 

इस फोन में लिथियम पॉलीमर की बड़ी बैटरी 5,000 mAh के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा  इसे चार्ज करने के लिए कंपनी में 44 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की खबरें सामने आई है ।   

 

Vivo T3 5G Display 

फोन में 6.67 का पंच – होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा साकता है जिसका रेजोल्यूशन फुलएचडी+ अमोलेड पैनल पर बना होगा और इस में 120Hz का रिफ्रेश रेट तथा 1800 नीड्स का पिक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स फोन में दिया जाएगा। 

Vivo T3 5G Processor 

इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7200 के साथ लांच कर सकती है और इस फोन में रैम और स्टोरेज की बात  करें तो इसमें 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम दिया जाएगा  जिसे मिलकर 16GB रैम की क्षमता  प्रदान करेगी और इसमें स्टोरेज 128GB और 256GB के साथ लॉन्च  हो सकते हैं।  

 

Exit mobile version