Site icon Khabar Gramin

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India इस स्मार्टफोन में 120w का चार्जिंग और 5000mAh की बड़ी बैटरी ,50MP का धाकड़ कैमरे के साथ लांच हुआ

xiaomi-Ultra-14

xiaomi-Ultra-14

Xiaomi 14 Ultra Launch Date को लेकर खबरे आ रही है माना जा रहा है की Xiaomi का यह स्मार्टफोन भारत में जल्द लांच होने वाला है और बताया जा रहा है की इस  फ़ोन का दो वेरियंट होंगे जिसका कुछ फीचर्स लीक गए है जैसे 4610mAh का बैटरी और 90w का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग ऐसे कई और फीचर्स है जो मैं इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगो को बताने वाला हूँ तो दोस्तों अंत तक बने रहे

Xiaomi-14-Ultra

Xiaomi 14 Ultra Display

इस फ़ोन में 6. 36 इंच अमोलेड Lpto मिलता है जिसका रेसोलुशन 1200×2670 pixels का और 120Hz का रेफ्रेश हटा है जबकि इस स्मार्टफोन के Xiaomo 14 Ultra Pro में 6. 73 इंच का थोड़ा बड़ा दिया जायेगा दोनों वेरिएंट में 3000nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है और डिस्प्ले की सेफ़टी के लिए कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ Xiaomi 14 Ultra Launch हो सकता है

Xiaomi 14 Ultra Camera

इस फ़ोन के रियर में ट्रिप्पल कैमरा सेटअप दिया गया है 50MP का वाइड एंगल कैमरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है Led फ़्लैश लाइट के साथ

इसके फ्रंट कैमरे की बात जाये तो सिंगल कैमरा सेटअप दिया है जो 32MP का है स्क्रीन फ़्लैश लाइट के साथ इस फ़ोन के रियर कैमरा से 8k ,4k वीडियो रिकॉर्डिंग और फुल HD कर सकते है इसके अलावा कैमरा में सभी मोड्स मिलता है इसके फ्रंट कैमरा से 4k और 1080 @30fps पर वीडियो कर पाएंगे

Xiaomi 14 Ultra Battery

इस फ़ोन में लीथीयम पॉलीमर का 4610 mAh का बैटरी दिया गया है जो नॉन रिमूवेबल है इसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 90w का
सुपर फ़ास्ट चार्जिंग 50w वायरलेस चार्जिंग 10w का रिवर्स चार्जिंग के साथ लांच हो सकती है

जबकि Xiaomi 14 Pro वाला वेरिएंट में इससे थोड़ा ज्यादा ही फीचर्स मिलते है जैसे 5000mAh का बड़ी बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए
सुपर फ़ास्ट चार्जिंग 120w और 50w वायरलेस चार्जिंग 10w का रिवर्स चार्जिंग के साथ इसमें USB Type -C पोर्ट्स साथ में केबल भी शामिल है

Xiaomi 14 Ultra Processor

इन दोनों स्मार्टफोन andriod v14 के साथ लांच होंगे इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है और कंपनी ने इसमें 16GB रैम के साथ IP68 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट का फीचर्स होंगे इस पवेरफ़ुल स्मार्टफोन में

यह भी पढ़े ;पोको ने लांच किया Poco X6 Pro धाकड़ फ़ोन ,64 मेगापिक्सेल कैमरा और 5000mAh के साथ जाने इसका कीमत यहाँ से

Xiaomi 14 Ultra Price in India

इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 50000 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि इसके प्रो वेरिएंट का कीमत 80000 रूपये होने की अनुमान लगाया जा रहा है Xiaomi कंपनी ने इस फ़ोन के कीमत की अभी कोई घोषणा नहीं की है

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India

Xiaomi कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Xiaomi 14 series को ग्लोबल लांच डेट का घोषणा 25 फरवरी को कर दी है मिली जानकारी के अनुसार जिसे अभिषेक यादव ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी है

भारत मे लॉन्च 7 मार्च को 12 बजे इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी कंपनी

यह भी पढ़े ;Nothing Phone 2a Launch Date जाने कब होगी लांच भारत में ,इसकी कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे इसका दीवाने

Exit mobile version