Site icon Khabar Gramin

Bollywood News: सुष्मिता सेन अभिनीत आर्या 3 का दूसरे हिस्से में होगा ड्रामा, शो के क्रिएटर राम माधवानी ने कई राज खुलासे की

 

Bollywood News: सुष्मिता सेन अभिनीत आर्या 3 का दूसरे हिस्से में होगा ड्रामा, शो के क्रिएटर राम माधवानी ने कई राज खुलासे की

 

कई दिनों से खबरे वायरल हो रही है आर्य वेब सीरीज को लेकर क्रिएटर राम माघवानी मीडिया रिपोर्ट कहते नजर आए है की आर्या 3 अभी भी अडाप्टेशन ही हैं

 

लेकिन हमने काफी कुछ इसमें बदला है। कई चीजें ओरिजनल भी हैं। हमारे लेखकों अनु सिंह चौधरी खुशबू (अग्रवाल) के अंदर अभी भी चल रहा था कि किरदार के साथ क्या-क्या करना चाहिए। हमने पहले सोचा था कि पुरुष खलनायक होना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क,

 

इन दिनों फिल्मों से लेकर वेब सीरीज को दो हिस्सों में रिलीज किया जा रहा है। आर्या 3 का भी दूसरा हिस्सा आना बाकी है। इसके पहले भाग में चार एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। आर्या डच ड्रामा शो पेनोजा का आधिकारिक भारतीय अडाप्टेशन है। पेनोजा के पांच सीजन रिलीज हो चुके हैं। ऐसे में आर्या 3 का सीजन पेनोजा के सीजन से कितना मिलता-जुलता या अलग है। दूसरा सीजन जल्द देखने को मिलेगा

 

इस वेब सीरीज में कई चीजों ओरिजनल भी है

 

इस शो के लेकर क्रिएटर राम माधवानी मिडिया से बातचीत में कहते हैं कि आर्या 3 अभी भी अडाप्टेशन ही हैं, लेकिन हमने काफी कुछ इसमें बदला है। कई चीजें ओरिजनल भी हैं। हमारे लेखकों अनु सिंह चौधरी, खुशबू (अग्रवाल) के अंदर अभी भी चल रहा था कि किरदार के साथ क्या-क्या करना चाहिए

सबसे पहले उन्होंने सोचा था की पुरुष खलनायक होना चाहिए

 

शो में उन्होंने महिला खलनायक लाने को लेकर राम कहते हैं कि हमने पहले सोचा था कि पुरुष खलनायक होना चाहिए। लेकिन फिर यह पारंपरिक हो जाता। यह निर्णय लेने से पहले सवाल पूछना जरूरी लगा। हमने लेखकों से पूछा पुरुष ही क्यों? फिर जो जवाब मिला, उससे खुश हूं कि मैंने इस बारे में पूछा और पुरुष की जगह महिला खलनायक

 

लेने का फैसला किया। उन्हें टक्कर देने के लिए कोई दमदार कलाकार चाहिए था, तो ईला अरुण जी आई, क्योंकि वो शेरनी हैं। आर्या 3 का दूसरा हिस्सा नौ फरवरी को रिलीज किया जायेगा डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है

 

यह भी पढ़े

Techno Pop 8 नए साल में आया सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन कीमत बस इतनी

Exit mobile version