हीरो कंपनी के लॉन्च किया पावरफूल बाइक ,जो plusar ओर Apache को जला कर रखा करेगा ,इसका कीमत और फीचर्स बहुत ही कमाल का है एक बार जरूर देखें,यहां से

New launch 2024 hero hf deluxe

New launch 2024 hero hf deluxe हीरो कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च कर दी है । इस बाइक को दुनिया भर मे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है । खास कर के तो यह बाइक भारत के लोगों को पसंद आता है । क्योंकि ये  बाइक कम पैसे आ जाती है । और ज्यादा माइलेज भी यह बाइक निकाल के देती है । तो मै इस पोस्ट मे इसका फीचर्स और कीमत के बारे मे बताने वाला हू । 

शानदार Design 

 इस बाइक का डिजाइन भी काफी शानदार लुक है । सबसे पहले फ्रन्ट से शुरू करते है । हैलोजन में हेडलैंप मिल जाता है। पहले की तरह साइड टर्न इंडिकेटर मैं कोई भी बदलाव नहीं कियागया नॉन फ्लेक्सिबल नीचे आपको टेलीस्कोप सस्पेंशन मिलता है।

और पहले के तरह ही 18 इंच के एलॉय व्हील मिल जाते हैं। और ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट और पीछे में 130 MM का ड्रम ब्रेक दिया गया है। 

फीचर्स 

इसमे मे पहले का ही मीटर कंसोल मिलता है । इसमे और साइड टर्न इंडिकेटर लाइट मिल जाती है। हेड्लाइट जैसे कई फीचर्स मिल जाते है । और इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट नहीं दिया गया है। हाई बीम लो बीम्स स्विचस बटन दिए गए हैं। और स्टार्ट बटन भी मिल जाता है।

  इस बाइक में और इसमें न्यू फीचर है। अगर स्टैंड गिरा हुआ  रहेगा तो बाइक स्टार्ट तो हो जाएगी। न्यूट्रल में लेकिन बाइक आगे नहीं बढ़ेगी। जैसे ही गैर डालेंगे गाड़ी का इंजन ऑफ हो जाएगा । और साइड कट स्टैंड ऑफ मिल जाता है। 

पावरफूल Engine 

बाइक के वेरिएंट में i3s मॉडल भी आता है। लेकिन ai3s मॉडल नहीं है। इस बाइक में इंजन 99.2 cc का मिलता है । Air-cooled, 4 – stroke single cylinder OHC दिया गया है । और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 9.6 लीटर का है।

@ 8000 rpm पर 8.02 ps का पावर स्ट्रोक जेनरेट करता है। @ 6000 rpm पर 8.05 NM का मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है। स्टार्टऔर सेल्फ स्टार्ट मिल जाता है। और इसमें 4  गियर मैन्युअल बॉक्स दिया गया है। इस बाइक का माइलेज 85 किलोमीटर प्रति लीटर मिलेगा । 

कीमत 

इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो बहुत ही कम हैं।  इसीलिए इसे भारत में ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस ₹59,998 रुपये है । और और ऑन रोड कीमत ₹69,419 रुपये है । 

यह भी पढे ;Yamaha FZ-S FI Ver 4.0 के आगे अच्छे अच्छे बाइक्स घुटना टेक दिए ,जाने इसका पूरी डिटेल्स यहाँ से

Admin

Hi मेरा नाम पिंटू कुमार है मै बिहार से हू मुझे ब्लॉग पोस्ट लिखना बहुत ज्यादा पसंद है आपको इस साइट पर Tech News ,Bollywood ,Business Idea ,Yojana, Loan ,Automobiles जैसे पोस्ट देखने को मिलेगा इस साइट पर । धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now