पोको ने लांच किया Poco X6 Pro धाकड़ फ़ोन ,64 मेगापिक्सेल कैमरा और 5000mAh के साथ जाने इसका कीमत यहाँ से

Poco ने लांच किया धाकड़ स्मार्टफोन Poco कंपनी अपना Poco X6 Pro स्मार्टफोन को भारत में कम पैसे में ही पेश करता है तो मैं आप सबको इस फ़ोन का कीमत और इसका फीचर्स को बताने वाला हु अपने इस पोस्ट के माध्यम के द्वारा तो आप सब मेरे साथ अंत तक बने रहे इस स्मार्टफोन का सम्पूर्ण जानकारी के लिए

Poco-X6-Pro
Poco-X6-Pro

POCO X6 Pro Specification

 

यह स्मार्टफोन Andriod 14 के साथ लांच हुआ है और इस फ़ोन में पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो इसे और लक्जरी बना देता है दोस्त
Dimensity 8300-Ultra प्रोसेसर मिलता है इस धाकड़ POCO X6 Pro स्मार्टफोन में जिसके मदद से हैवी गेम्स को भी काफी स्मूद से चलता है ऐसे और भी इसका फीचर्स है जो निचे इस दिए गए टेबल में है –

 

SpecificationDetails
ProcessorDimensity 8300-UltraTSMC 4nm, Octa-core up to 3.35GHz, Mali-G615
Storage & RAM8GB + 256GB or 12GB + 512GB, LPDDR5X + UFS 4.0, Memory extension 3.0
Dimensions and WeightHeight: 160.45mm, Width: 74.34mm, Thickness: 8.25mm (plastic) / 8.35mm (vegan leather), Weight: 186g (plastic) / 190g (vegan leather)
Display6.67″ CrystalRes 1.5K Flow AMOLED DotDisplay, 2712 × 1220, 446 PPI, HDR10+, 1200nits (HBM brightness), 1800nits (peak brightness), Up to 120Hz Refresh rate
CameraRear: 64MP + 8MP + 2MP triple camera, Front: 16MP, 4K video recording, 120° FOV, 2MP macro camera
Battery & Charging5000mAh, 67W turbo charging, USB-C
SecurityIn-screen fingerprint sensor, AI Face Unlock
Network & ConnectivityDual SIM, 5G+5G or 5G+4G, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac/ax, Bluetooth 5.4, NFC
Navigation & PositioningGPS, GLONASS, Beidou, Galileo, QZSS
AudioDual speakers, Dolby Atmos, Hi-Res Audio, Hi-Res Wireless Audio
VideoSupported Formats: MP4, MKV, AVI, WMV, WEBM, 3GP, ASF
Water ResistanceIP54 rated
SensorsProximity sensor, Ambient light sensor, Accelerometer, Flicker Sensor, Electronic compass, IR blaster, Gyroscope, Vibration motor
Operating SystemPowered by Xiaomi HyperOS

 

POCO X6 Pro Display

 

फ़ोन में 6.67″ इंच का क्रिस्टॉरेंस 1.5K Flow AMOLED डॉट डिस्प्ले मिलता है जिसका रेसोलुशन 2712 × 1220 Pixels और 120Hz का रिफ्रेश रेट होता है जिसमे (HBM brightness) 1200nits और पीक ब्राइटनेस 1800nits का है इसमें टच सैंपलिंग 480Hz और इंस्टेंट टच 2160Hz का है इसके अलावा इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ मिलता है

 

Poco-X6-Pro-Display
Poco-X6-Pro-Display

 

POCO X6 Pro Processor

 

इस स्मार्टफोन में TSMC का प्रोसेसर Dimensity 8300-Ultra चिप सेट प्रोसेसर मिलता है जो इसके कीमत के हिसाब से ठीक है
जिसके मदद से हैवी गेम्स को भी खेल सकते है जैसे Bgmi और Free Fire max जैसे गेम्स को बहुत अच्छे से खेल सकते है
और फ़ोन का ऍप्लिकेशन्स एवं परफॉमेंस को बहुत स्मूद चलता है

 

POCO X6 Pro Battery & Charging

 

इस फ़ोन में बड़ी बैटरी 5000mAh का लिथिम पॉलीमर का बैटरी दिया है जो नॉन रिमूवेबल है इसे चार्ज करने के लिए 67w का टर्बो बॉक्स में मिलने वाला है इस चार्जर से मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है जिसे आप 8 से 9 घंटे अपना उपयोग में ले सकते है और इसमें USB Type-C पोर्ट्स के साथ USB केबल भी मिलता है बैटरी को कम ड्रेन होने का सभी मोड्स दिया गया है

 

POCO X6 Pro Camera

 

इस फ़ोन के रियर में ट्रिप्पल कैमरा सेटअप दिए गए है 64 MP + 8 MP + 2 MP जिसमे मैन प्राइमरी कैमरा 64MP का है दूसरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है तीसरा 2MP का माइक्रो लेंस और फ़्लैश लाइट भी शामिल है

 

Poco-X6-Pro-Camera
Poco-X6-Pro-Camera

 

इसके फ्रंट में 16 MP का वाइड एंगल कैमरा कंपनी ने दी है इसके मैन रियर कैमरा से 4K 3840 × 2160 at 24fps/30fps का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है और इसके फ्रंट कैमरा से 1080p 1920 × 1080 at 30fps/60fps का वीडियो रिकॉर्डिंग होता है तो कैमरा भी काफी शानदार मिल रहा है इस स्मार्टफोन में दोस्तों

 

POCO X6 Pro Storege & Ram

 

फ़ोन को फ़ास्ट चलने के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी होता है दोस्तों
Poco कंपनी ने अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन में दो वेरियंट लांच किए है 8GB + 256GB और 12GB + 512GB

 

POCO X6 Pro Price in India

 

Poco कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है लेकिन इस फ़ोन का सेल भी शरू हो गया है आप Flipcart से इसे खरीद सकते है इस फ़ोन की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है

 

यह भी पढ़े ; Redmi k70 Pro Launch 5000mAh बैटरी और 120w फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दमदार पॉवरफल स्मार्टफोन

 

 

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की Poco X6 pro का जानकारी पसंद आया होगा इस स्मार्टफोन की मै सम्पूर्ण जानकारी दी है अगर आप
ऐसे ही जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप मुझसे जुड़ सकते है और पोस्ट को जरूर शेयर कीजिए , धन्यवाद ,,,

 

Admin

Hi मेरा नाम पिंटू कुमार है मै बिहार से हू मुझे ब्लॉग पोस्ट लिखना बहुत ज्यादा पसंद है आपको इस साइट पर Tech News ,Bollywood ,Business Idea ,Yojana, Loan ,Automobiles जैसे पोस्ट देखने को मिलेगा इस साइट पर । धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now