Rolls Royce Spectre भारत में सबसे महगी इलेक्ट्रिक कार जाने इसकी कीमत और फीचर्स

Rolls Royce Spectre कार निर्मता कंपनी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर लांच कर दी है यह कार अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक सुपर कार है इसकी कीमत भारत में एक्स शोरूम कीमत 7.5 करोड़ रुपये तय की गयी है

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर का अनावरण पिछले साल अक्टूबर में किया गया था। इंग्लैंड के बेस्ट ससेक्स में रोल्स रोयस होम में किया गया और रोल्स रॉयस कंपनी ने भारत में यह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश की है जिसे पूरी दुनिया भर में जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है

Rolls-Royce-Spectre
Rolls-Royce-Spectre

Rolls Royce Spectre Battery

Rolls Royce इस इलेक्ट्रिक कार में 102 kWh का पावरफुल बैटरी लगा दी गई है। कंपनी का दावा है की सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर दुरी कर सकती है और इसकी स्पीड 4.5 सेकेंड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसके अल्वा इसमें 22 kW AC और 50 kW से लेकर न 195kW DC चार्जर सपोर्ट के साथ मिल रहा है। और इसे DC चार्जर की मदद से मात्र 34 मिनट में 80% चार्ज कर सकता है

Rolls Royce Spectre Looks & Features

Rolls Royce Spectre में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप लगा हुआ है , जिससे चारो पहियों में ज्यादा पावर मिलती है। इसके रियर एक्सेल को 482 BHP पावर और फ्रंट एक्सेल को 254 BHP पावर मिलती है। तो कुल मिलकर यह इलेक्ट्रिक स्पेक्टर कार 576 BHP की अधिकतम पावर और 900 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करती है।

 

Rolls-Royce-Car
Rolls-Royce-Car

लुक्स और फीचर की बात की जाए तो यह कार बहुत ही शानदारऔर अद्भुत है। ये कर रोल्स-रॉयस रथ जैसे ही लगती है , इसमें चौड़ी और इल्यूमिनेटेड फ्रंट ग्रिल, रीडिजाइन्ड सिग्नेचर स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी, 2 डोर सेटअर, 23 इंच की व्हील, स्टारलाइट डोर्स समेत कई खास खूबियां हैं, जो इसे अल्ट्रा प्रो लग्जरी कार बनाती है।

Admin

Hi मेरा नाम पिंटू कुमार है मै बिहार से हू मुझे ब्लॉग पोस्ट लिखना बहुत ज्यादा पसंद है आपको इस साइट पर Tech News ,Bollywood ,Business Idea ,Yojana, Loan ,Automobiles जैसे पोस्ट देखने को मिलेगा इस साइट पर । धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now