Site icon Khabar Gramin

शाओमी ने लॉन्च लिया भूचाल मचाने वाला न्यू स्मार्टफोन जिसमे तगड़ा कैमरा और लटेस्ट प्रोसेसर जानिए इसका कीमत और फीचर्स

Xiaomi Civi 4 Pro Launch Date in India

Xiaomi Civi 4 Pro Launch Date in India

शाओमी कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Civi 4 Pro को चीन मे कर दिया है और कंपनी ने दावा किया है की इस सेगमेंट्स का यह पहला स्मार्टफोन है जो बहुत ही पावरफूल और तगड़ा फोन है तो मै आपको इस फोन के  Xiaomi Civi 4 Pro Price in India और Xiaomi Civi 4 Pro Launch Date in India के बारे मे विस्तार ने जानकारी देने वाले है

                                                                             _____Xiaomi Civi 4 Pro

 Xiaomi Civi 4 Pro Launch Date in India 

 

शाओमी कंपनी ने इस फोन को अभी फिलहाल सिर्फ चीन मे ही लॉन्च किया है लेकिन इंडिया मे लॉन्च करने के लिए कंपनी तैयारी कर रही है यह स्मार्टफोन इंडिया मे जल्द ही लॉन्च हो सकती है 

 

शानदार Display 

 

फोन मे 6.55 इंच का पंच होल AMOLED Curved स्क्रीन वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोल्यूशन 2750 x 1236 पिक्सेल है और इसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है 

जिसमे डेन्सिटी 460 ppi का है और 3000 nits का पीक ब्राइटनेस्स दिया है डिस्प्ले प्रोटेक्शन के कंपनी ने इसमे Corning Gorilla Glass Victus 2 दिए गए है इसके साथ HDR10+ और Dolby Vision जैसे फीचर्स देखने को मिलता है 

 

पावरफूल Battery 

 

इस धाकड़ स्मार्टफोन मे लिथियम पॉलीमेर का बड़ी बैटरी 4700mAh दिया गया है जो नॉन रिमूवल है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 67w का सुपर फास्ट चार्जर तकनीक दी है जिसे मात्र 40 मिनट मे 100% चार्ज कर देता है  

 

तगड़ा Camera 

फोन के रियर मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है 50MP का वाइड ऐंगल कैमरा 50MP का टेलेफोटो कैमरा के साथ 2x ऑप्टिकल ज़ूम दिया है और 12MP का अल्ट्र वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है 

 

फोन के फ्रन्ट मे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है 32MP का वाइड ऐंगल कैमरा और 32MP का अल्ट्र वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है 

 

सेल्फी कैमरे से 4k 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और प्राइमरी कैमरे से भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30/60fps पर कर सकते है   

 

धांसू Processor 

 

इस पावरफूल फोन मे लटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm का Snapdragon 8s Gen 3 का चिप सेट देखने को मिलता है जो इस सेग्मेन्ट का बहुत ही पावरफूल प्रोसेसर है जिसके मदद से हवी गेम्स को भी आराम से रन कर सकता है  

 

शानदार Storage और Price 

 

फोन को चलाने के लिए और मेमोरी को सेव रखने के लिए रैम और स्टॉरिज की बहुत ही जरूरत होती है ऐसे मे शाओमी कंपनी ने अपने कास्टर्स को ध्यान ने रखते हुए इस फोन मे रैम और स्टॉरिज दी है 

 

Select Version Configuration
12GB+256GB Running memory: LPDDR5X high-speed memory<br>Body storage: 256GB UFS 4.0 high-speed storage ; Price 34,600
12GB+512GB Running memory: LPDDR5X high-speed memory<br>Body storage: 512GB UFS 4.0 high-speed storage ; Price 38,100 
16GB+512GB Running memory: LPDDR5X high-speed memory<br>Body storage: 512GB UFS 4.0 high-speed storage ; Price 41,500 

यह फोन अभी सिर्फ चीन मे ही उपलब्ध है इसे चीन के ई -स्टोर से खरीद सकते है और यह 26 मार्च से खरीद सकते है । 

Exit mobile version