Xiaomi Mix Fold 3 कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में लांच कर दी है मिडिया न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन को कंपनी ने इसे भारत में जल्दी ही लांच करने की घोषणा कर सकती है लेकिन लांच से पहले ही इसका कुछ फीचर्स लीक हो गई है जैसे इसमें 50MP का और 48000mAh का बैटरी ,तो मैं आपको इनके सभी फीचर्स के बारे में बताने वाला हूँ तो चलिए शुरू करते है
Contents
Xiaomi Mix Fold 3 Specification
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Andriod v13 के साथ पेश करने वाला है मिली जानकारी के अनुसार इस पावरफुल फ़ोन Qualcomm के प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 का और 12GB रैम बताया जा रहा है ऐसे ही कई और फीचर्स है जो निचे इस टेबल में विस्तार में बताए गए है – Xiaomi Mix Fold 3
General Information:
- Launch Date: Expected on May 2, 2024.
- Operating System: Android v13 with MIUI custom UI.
Performance:
- Processor: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2.
- RAM: 12 GB LPDDR5X.
- Storage: 256 GB UFS 4.0, non-expandable.
Display:
- Type: OLED Plus.
- Size: 8.03 inches, 1916 x 2160 pixels, 360 ppi.
- Refresh Rate: 120 Hz.
- Brightness: 1300 nits.
- Screen-to-Body Ratio: 174.37%.
- Build: Mineral Glass back.
Camera:
- Main Camera Setup: Quad – 50 MP (Wide), 12 MP (Ultra-Wide), 10 MP (Periscope), 10 MP (Telephoto).
- Front Camera: 20 MP.
- Video Recording: Up to 7680×4320 @ 24 fps.
- Features: Autofocus, OIS, LED Flash, HDR 10+, various shooting modes, digital zoom.
Battery:
- Capacity: 4800 mAh.
- Type: Li-Polymer.
- Charging: 67W Quick Charging (100% in 40 minutes), Wireless Charging (55 minutes).
Design:
- Dimensions: 161.2 mm x 73.5 mm x 10.9 mm.
- Weight: 255 grams.
- Colors: Black, Gold.
Network & Connectivity:
- SIM: Dual Nano SIM.
- Network Support: 5G (in India), 4G, 3G, 2G.
- Wi-Fi: Wi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz 6GHz, MIMO.
- Bluetooth: v5.3.
- NFC: Yes.
- USB: USB Type-C.
Multimedia:
- Loudspeaker: Yes.
- Audio Jack: USB Type-C.
- Audio Features: Dolby Atmos.
Sensors:
- Fingerprint Sensor: Side-mounted.
- Other Sensors: Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope.
Xiaomi Mix Fold 3 Camera
फ़ोन के रियर में quad कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50MP का वाइड एंगल कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 10 MP का पेरिस्कोप लेंस और 10 MP का टेलीफ़ोटो लेंस है Sony का IMX800 सेंसर के साथ पेश कर सकती है फ़ोन फ्रंट में सिंगल कैमरा सेटअप दिया है
जिसमे 20MP का वाइड एंगल कैमरा दिया है इसमें मैन रियर कैमरा से 7680×4320 पिक्सेल्स का वीडियो रिकॉर्डिंग @ 24 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है और सेल्फी कैमरे से 1920×1080 पिक्सेल्स का वीडियो रिकॉर्डिंग @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है और LED फ़्लैश लाइट भी शामिल है
Xiaomi Mix Fold 3 Battery
इस स्मार्टफोन में 4800mAh का लिथियम पॉलीमर का बैटरी दिया है जो नॉन रिमूवेबल है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 67w का v4 .0 का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग दिया है जिसे मात्र 40 मिनट में 100 % फुल चार्ज कर सकता है
और वायरलेस चार्जिंग के मदद से 55 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है फुल चार्ज होने पर 7 से 8 घंटे अपना उपयोग में ले सकते है ,USB Type-C पोर्ट्स के साथ USB Cable भी शामिल है
Xiaomi Mix Fold 3 Display
फ़ोन में 8.03 इंच का OLED Plus का स्क्रीन मिलता है जिसका रेसोलुशन 1916 x 2160 पिक्सेल्स का है और 120 Hz का रिफ्रेश होता है होता है जिसमे 1300 nits का पीक ब्राइटनेस है और पिक्सेल डेंसिटी 360 ppi का है डिस्प्ले में HDR 10+ का सपोर्ट है और punch-hole डिस्प्ले के साथ लांच हो सकती है
Xiaomi Mix Fold 3 Processor
इस स्मार्टफोन में Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 का चिपसेट प्रोसेसर कंपनी ने दी है जिसमे Adreno 740 का ग्राफ़िक्स है इस प्रोसेसर की मदद से हैवी गेम्स और ऍप्लिकेशन्स को भी स्मूद चला सकते है स्टोरेज की बात करे तो इसमें 12GB रैम और 256GB के इंटरनल के साथ इस तगड़ा फ़ोन xiaomi कंपनी भारत ने पेश कर सकती है
Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date In India
Xiaomi कंपनी ने इसे भारत में लांच करने के लिए अभी कोई ऐसा घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन को
भारत में 2 मई 2024 को में लांच हो सकती है
Xiaomi Mix Fold 3 Price In India
Xiaomi कंपनी ने इस कीमत के बारे में भी अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन फेमस मोबाइल वेबसाइट 91mobile के अनुसार इस फ़ोन का कीमत भारत में लगभग 103,690 रुपये बताया जा रहा है
conclusion
Xiaomi Mix Fold 3 का जानकारी कैसा लगा आप अपना राय कमेंट बॉक्स में जरूर कीजिये दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको
पसंद आया होगा अगर आप ऐसे रोज जानकारी प्राप्त करना है तो आप मुझसे जुड़ सकते है तो चलिए मिलते है एक न्यू पोस्ट में। धन्यवाद ,,,