Yamaha FZ-S FI Ver 4.0 यामाहा मोटर्स कंपनी निर्मता ने अपना बाइक V 4 में लॉन्च कर चूका है दोस्तों इस बाइक में बहुत कुछ अपडेट किया है और नया क्या अपडेट किए जाए है वो सब कुछ मैं आपको बताएंगे जैसे इस बाइक में फ्रंट व्हील और रियर में डिस्क ब्रेक मिलता है इसमें 100/80-17M/C 52P-टुबेलेस व्हील मिलता है
Contents
Yamaha FZ-S FI Ver 4.0 Specification
इस Yamaha FZ-S FI Ver 4.0 धांसू बाइक में 149 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है जो 12.4PS का पावर जनरेट करता है 13.3 N.m का टॉर्क पावर जनरेट करता है यह बाइक में ट्रैक्शन कंटोल के साथ सिंगल चैनल ABS भी शामिल है 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते है और सभी एलईडी मिलता है ऐसे कई प्रकार के फीचर्स है जो निचे टेबल में बताये गए है
Yamaha FZ-S FI Ver 4.0 Engine & Features’
इस धाकड़ बाइक में 149 cc का बीएस 7 मिल जाता है 13 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जायेगा और इसकी की बात की जाए तो इसमें MT बाइक का फुल्ली डिजिटल मीटर दिया गया है इसके अलावा ब्लूटूथ कनक्टिविटी है जिससे अपना फ़ोन कॉल्स और SMS को ट्रैक कर पाएगे सिंपल स्ट्रीट सीट है इस बाइक की वजन 136 किलोग्राम है सस्पेंशन तो फ्रंट और रियर में टेलीस्कोपिक फोर्क / 7 -Step अडजस्टेबलेमोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है
Yamaha FZ-S FI Ver 4.0 Mileage & Price
इस पावरफुल बाइक की माइलेज का बात करे तो 60 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देखने को मिलेगा इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 01 लाख 29 हजार रुपये से शुरुआत होने वाला है